दिल्ली के स्कूलों(Delhi Schools) में बम धमकी के बाद हरियाणा में अलर्ट(Haryana Alert) हो गया है। सरकार की ओर से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों(Schools) को निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार स्कूलों के प्रिंसिपल्स को आस-पड़ोस में नजर रखने का आदेश है। अगर किसी अज्ञात व्यक्ति या असामान्य गतिविधि का संकेत मिले तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना देने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा के मामले में बच्चों की रक्षा के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग ने बच्चों के माता-पिता से भी सतर्क रहने की अपील की है। अगर किसी स्कूल के पास किसी अज्ञात गतिविधि की जानकारी हो तो वे तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचित करें।वहीं हरियाणा सरकार की नायब सैनी सरकार में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की जिम्मेदारी है। गुरुग्राम के कुछ स्कूलों को भी बम धमकी की जानकारी मिली है।
![Delhi Schools में बम धमकी के बाद Haryana Alert, जानियें सरकार ने सभी Schools के लिए क्या जारी किए निर्देश 2 Haryana alert after bomb threat - 2](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240501_112802_01-1024x576.webp)
दिल्ली-नोएडा के साथ-साथ गुरुग्राम के भी 5 स्कूलों में ई-मेल धमकी की जानकारी मिली है। ई-मेल आने के बाद स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों को घर भेज दिया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और स्कूलों में जांच की है। गुरुग्राम के पांच स्कूलों में सेक्टर 46 और 43 के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 102 और राजेंद्रा पार्क के दिल्ली पब्लिक स्कूल, और सेक्टर 57 के वेंकटेश्वर स्कूल धमकी मिली है। वहीं हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने लोगों से सुरक्षा के मामले में चिंतित नहीं होने की अपील की है।
![Delhi Schools में बम धमकी के बाद Haryana Alert, जानियें सरकार ने सभी Schools के लिए क्या जारी किए निर्देश 3 Haryana alert after bomb threat - 3](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2024/05/92564cs4_delhi-school-bomb-threat_625x300_01_May_24-1024x514.jpg)
जंक बॉक्स में ई-मेल
जंक बॉक्स में एक ई-मेल मिला था जिसमें अजीब सी भाषा लिखी थी। तब तक स्कूल शुरू हो चुका था। मेल की जानकारी के बाद, स्कूल ने बच्चों को तुरंत घर भेज दिया और पुलिस को सूचना दी। सुबह करीब 10 बजे डीपीएस सेक्टर 102 में बम निरोधक दस्ते के साथ धनकोट चौकी की पुलिस पहुंची। यहाँ भी कोई बच्चे नहीं थे। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को जल्दी छुट्टी के लिए सूचित किया था।