Gurugram के Hotel में Firing का मामला सामने आया है। होटल के अंदर सिगरेट पीने से मना करने पर लोगों ने होटल के मैनेजर पर जानलेवा हमला दिया। वारदात का पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार होटल के मैनेजर ने बताया कि कुछ लोगों ने होटल के अंदर सिगरेट पीना शुरू कर दिया। मना करने पर उनमें से एक युवक ने मुझ पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली दीवार पर जाकर लगी। इसके बाद आरोपियों ने होटल के बाहर हवाई फायरिंग की और बाद में अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। होटल के मैनेजर ने पुलिस को आरोपियों का विडियों भी दिखाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के तुरंत बाद आरोपियों में से किसी एक का मैनेजर के पास जान से मारने की धमकी भरा फोन आया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।