हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गॉर्ड ने ही महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की है। फिलहाल, आरोपी फरार बताया जा रहा है। महिला को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 92 की यह घटना है। सेक्टर 92 के सारे होम्स सोसायटी में यह वारदात पेश आई है। सुबह करीब 11:30 बजे के करीब यह घटना हुई है। वारदात के दौरान युवती अपने फ्लैट में अकेली थी और उसका पति दफ्तर गया हुआ था। इस दौरान युवती को अकेला देख सिक्योरिटी गार्ड ने निशाना बनाया और गार्ड ने दुष्कर्म की कोशिश की। हालांकि, युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी गार्ड ने उस पर हमला कर दिया।
आरोपी ने युवती के हाथ और गर्दन पर मारा पेचकस
आरोपी ने युवती के हाथ और गर्दन पर पेचकस से वार किया है। फिलहाल, युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड घटना के बाद से फरार है। अहम बात है कि आरोपी सोसायटी के गेट पर ड्यूटी पर तैनात था और उसे महिला के पति के ऑफिस जाने की भी जानकारी थी।