panipat-hatiyaaro ke bal per purusho bacho ko bnaya bandhak 4 mahilaao ke sath kiya gangrape alsubah nakdi lootkar frar hue badmash

Gurugram : सिक्योरिटी गार्ड ने महिला के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध करने पर पेचकस से वार

गुरुग्राम हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गॉर्ड ने ही महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की है। फिलहाल, आरोपी फरार बताया जा रहा है। महिला को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 92 की यह घटना है। सेक्टर 92 के सारे होम्स सोसायटी में यह वारदात पेश आई है। सुबह करीब 11:30 बजे के करीब यह घटना हुई है। वारदात के दौरान युवती अपने फ्लैट में अकेली थी और उसका पति दफ्तर गया हुआ था। इस दौरान युवती को अकेला देख सिक्योरिटी गार्ड ने निशाना बनाया और गार्ड ने दुष्कर्म की कोशिश की। हालांकि, युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी गार्ड ने उस पर हमला कर दिया।

आरोपी ने युवती के हाथ और गर्दन पर मारा पेचकस

Whatsapp Channel Join

आरोपी ने युवती के हाथ और गर्दन पर पेचकस से वार किया है। फिलहाल, युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड घटना के बाद से फरार है। अहम बात है कि आरोपी सोसायटी के गेट पर ड्यूटी पर तैनात था और उसे महिला के पति के ऑफिस जाने की भी जानकारी थी।