हरियाणा के अंबाला में कनाडा का वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 19 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आनंदपुर जलबेहड़ा के रविंद्र कुमार के चचेरे भाई एवं रिश्तेदार को कनाडा का वर्क वीजा लगवाने के नाम पर एजेंटों द्वारा 19 लाख रुपए ठग लिए। रविंद्र कुमार की शिकायत पर सिटी थाना में आरोपी अशविंद्र उर्फ शमिंद्र सिंह बराड़, आशू, संदीप कल्याण, सुमन कुमारी व उनके पति बिकरम व राकेश रिखी पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार रविंद्र कुमार ने शिकायत में कहा कि वह 26 अगस्त 2022 को मोहाली स्थित रुद्राक्ष ओवरसीस कंपनी में गया था। जिसका मालिक मोहाली निवासी राकेश रिखी है। उसकी कंपनी पंजाब सरकार से रजिस्टर्ड है, उसकी बात इमीग्रेशन कंसल्टेंट बिक्रम नाम के व्यक्ति से करवाई। बिक्रम ने 12 नवंबर 2022 को कंपनी के नंबर से ही वाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि सोनिया का स्टोर कीपर का काम होगा और 2850 कनेडियन डॉलर की सेलरी रहेगी।
एग्रीमेंट के आधार पर हुई थी बात
बिक्रम के कहे अनुसार उन्होंने बताई रकम दे दी। फिर पहला एग्रीमेंट अम्बाला में हुआ, कुल 9 लाख तय किए गए। दूसरा एग्रीमेंट बिक्रम ने 12 दिसंबर 2022 को रमनदीप के पिता अजैब सिंह से किया। 10 लाख रुपए देने की बात हुई। बिक्रम ने बाकी रकम उनसे अर्जेंट बता कर अलग-अलग बहानों से ले ली।
सोनिया और रमनदीप के बॉयोमैट्रिक मॉल में हुए
जिसके बाद लेनदेन संदीप कल्याण करने लगा। सोनिया और रमनदीप ने बॉयोमीट्रिक करवा लिए जो चंडीगढ़ एलांटे माल में हुए। इसके बाद बिक्रम ने 1 महीने का समय मांगा, लेकिन फिर टालने लगे, उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया।