Haryana के Hisar में आज जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने मिल गेट एरिया 12 क्वार्टर क्षेत्र में 770 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर नीरज कुमार और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
![](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-8.27.16-PM-1024x462.jpeg)
मंत्री गंगवा ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के मामलों में गंभीर है और सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, किसी भी हालत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने तीन एक्सईएन को खास निर्देश दिए कि चुनावों के दौरान कप्तान स्कूल के पास क्षेत्रवासियों से किया गया वादा पूरा किया जाए और यहां पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बारिश के दौरान पानी का भराव नहीं होना चाहिए। यदि पानी निकासी के लिए एस्टीमेट बनानी पड़े तो वह भी बनाई जाए और आवश्यकतानुसार अन्य संबंधित विभागों से सहयोग लिया जाए।
मंत्री गंगवा ने समाजसेवी मनोहर द्वारा दिए गए टेंपरेरी पाइपलाइन से पानी निकासी के सुझाव पर भी अधिकारियों को अमल करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करने की बात भी कही।
![](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-8.27.18-PM-1024x461.jpeg)
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने श्मशान भूमि के लिए मोक्ष वाहन देने की मांग की, जिसे मंत्री गंगवा ने स्वीकार किया। उन्होंने कालोनी में और विकास कार्यों के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।
कार्यक्रम में हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार, और कई अन्य अधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।