common causes of flat tire

Haryana : हादसे का शिकार होते-होते बचे हरियाणा के पंचायत मंत्री, सीकर रैली से वापस लौट रहे थे सिरसा, फटा कार का टायर

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की कार का टायर फट गया। इससे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ड्राइवर की सूझबूझ से वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए। वह जननायक जनता पार्टी की राजस्थान के सीकर में हुई रैली से हरियाणा सिरसा वापस आ रहे थे। हालांकि बाद में वह दूसरे वाहन से सिरसा के लिए रवाना हुए।

देवीलाल की 110वीं जयंती पर जेजेपी ने की रैली

सीकर में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर आयोजित किसान विजय सम्मान दिवस पर जेजेपी ने रैली की थी। जेजेपी ने चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि सीकर में रैली करके राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया। इस रैली में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला भी शामिल हुए थे।

Whatsapp Channel Join

6 महीने पहले भी टकरा गई थी हुड्‌डा की गाड़ी

छह महीने पहले हरियाणा के हिसार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार के सामने अचानक नील गाय का झुंड आ गया था। जिससे उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार के एयरबैग भी खुल गए, जिस कारण भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बाल-बाल बच गए।

हादसा गांव मतलौडा के पास हुआ था। उस समय वे बनभौरी के मंदिर में माथा टेक कर वापस आ रहे थे। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को फोन कर उनका हाल चाल जाना।

अनिल विज की कार भी हो चुकी दुर्घटना का शिकार

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की कार भी नौ महीने पहले बहादुरगढ़ स्थित केएमपी पर हादसे का शिकार हो चुकी है। एक ट्रक की टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही मंत्री विज की गाड़ी से टकरा गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। अनिल विज भी बाल-बाल बच गए। कुछ देर के बाद मंत्री गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।