परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फाइनली उदपुर के लीला पैलेस में सात फेरे ले लिए और अब ये कपल ऑफिशियल हसबैंड वाइफ बन गए हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की कईं तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। नई नवेली दुल्हन परिणीति अपन शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं राघव भी उनके सपनों के राजकुमार ही लग रहे हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस का ब्राइडल लहंगा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें देख हम सभी सोच रहे हैं कि वे कितनी सिम्पल और खूबसूरत लग रही हैं। उनके लहंगे से लेकर मेहंदी तक सभी चीजें बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट पर किया अपना वेडिंग लुक शेयर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों में उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी की रस्में पूरी कीं। इस मौके पर परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हर कोई सोशल मीडिया पर बस उनकी एक झलक के राह देख रहा था। इसी बीच लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वेडिंग लुक शेयर किया।

राघव और परिणीति की शादी की तस्वीरें सामने आते ही हर कोई एक्ट्रेस के वेडिंग लुक के बारे में बातें कर रहा है। एक्ट्रेस का वेडिंग लुक खूबसूरत होने के साथ ही काफी खास भी है। आइए जानते हैं क्या है एक्ट्रेस के इस वेडिंग लहंगे की खासियत-
मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में परी लग रही थी परिणीति
परिणीति का आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा उन्हें बेहद सिंपल और क्लासी लुक दे रहा था। मनीष मल्होत्रा के इस डिजाइनर लहंगे में परी सच में हुस्न परी लग रही थीं। खास बात यह है कि उनके इस लहंगे को बनाने में लगभग 104 दिन का समय लगा। टोनल एक्रु बेस से बने इस लहंगे पर सीक्विन का बहुत ही बारीक हैंडवर्क किया गया है।
दुपट्टे का बेस ट्यूल के कपड़े का है, जिसके बॉडर पर सीक्विन का काम किया गया है और किनारे पर मोती लगे हैं। इस दुपट्टे की एक खासियत यह भी है कि इस पर बदला वर्क से राघव लिखा हुआ है, जो इसे पर्सनलाइज्ड टच देता है। आप भी अपने लहंगे को ऐसे कस्टमाइज करवा सकती हैं, जिससे अपनी वेडिंग ड्रेस को पर्सनल टच मिल सकता है।
परी ने चुना था मल्टीलेयर्ड अनकट डाइमंड नेकलेस

परिणीति चोपड़ा की जूलरी भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई है। अपनी शादी के लिए उन्होंने मल्टीलेयर्ड अनकट डाइमंड नेकलेस को चुना, जिसमें जाम्बियन और रशियन एमराल्ड लगे हैं। इसके साथ ही परिणीति ने मांग टीका, हाथ फूल और इयरिंग्स पहने थे ,जो उनके ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर रहे थे। ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड की तरह परिणीति ने पेस्टल शेड का चूड़ा और कस्टमाइज्ड कलीरे पहन अपने लुक को पूरा किया।
पीची ब्लश ने लगाए मेकअप में चार चांद

परिणीति ने अपने सॉफ्ट ग्लैम लुक के लिए न्यूड शेड का आइशैडो और लिपस्टिक लगाया था। उनकी लॉन्ग लैशेस और पीची ब्लश उनके मेकअप में चार चांद लगा रहे हैं। अगर आप भी अपने स्पेशल डे पर बहुत हैवी मेकअप नहीं करना चाहते, तो यह न्यूड मेकअप लुक एक अच्छा ऑप्शन है।