करनाल के सेक्टर-7 में नौकरानी द्वारा एक घर में 22 लाख की चोरी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जिसमें नौकरानी को दिल्ली की एक कंपनी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से हायर किया गया था। काम के चौथे दिन ही मेड ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घर वालों को चोरी की घटना का पता चला तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस, एफएसएल व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
जानकारी अनुसार सेक्टर -7 निवासी रॉयल लूथरा को नौकरानी की जरूरत थी। जिसके लिए उसने मेड सर्विस डॉट कॉम वेबसाइट पर मेड के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद 4-5 एजेंसियों के फोन आए, लेकिन उनकी डील सिद्धि मेड ब्यूरो एजेंसी से फाइनल हुई। एजेंसी की तरफ से अपने लीगल दस्तावेज भी दिखाए गए, वहीं मेड का आधार कार्ड भी दिखाया। जिसके बाद कमीशन और सैलरी को लेकर बात फाइनल हो गई। एजेंसी की तरफ से यह भी बताया है कि एजेंसी ऑल ओवर इंडिया में मेड प्रोवाइड कराती है। मेड की हर प्रकार की जिम्मेवारी एजेंसी की होगी और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
मेड की आधार कार्ड व फोटो वॉट्सऐप की गई
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी की तरफ से मेड का आधार कार्ड वह फोटो वॉट्सऐप की गई। जब बात फाइनल हो गई तो उसकी पत्नी गरिमा ग्रोवर ने सिद्धि मेड ब्यूरो रजिस्टर्ड के साथ एक एग्रीमेंट 13 अक्टूबर को तैयार करा लिया। जिसके बाद एजेंसी की कमीशन 10 हजार रुपए व मेड की सैलरी 7000 प्रति माह तय हुई। जिसके बाद 16 अक्टूबर को नौकरानी काम पर आ गई।
माता-पिता गए नहाने, मेड ने वारदात को दिया अंजाम
रॉयल लूथरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पहली मंजिल पर रहता है, जबकि उसके माता पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। कल यानी 20 अक्टूबर को उसकी माता सुबह 9 बजे के आसपास बाथरुम में नहाने के लिए गई थी और पिता दूसरे बाथरुम में नहाने चले गए। इस दौरान मेड ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नौकरानी नेअलमारी खोलकर उससे डेढ़ लाख रुपए की नगदी व चार डायमंड के कड़े, चार सोने के कड़े, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक सोना व डायमंड का पेंडेंट व अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गई।
जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी आरोपी महिला : एसएचओ
जब उसके माता पिता बाथरुम से बाहर आए तो उन्होंने अलमारी को खुला दिखा, जिससे उन्हें चोरी का शक हुआ। जब अलमारी को चेक किया तो उससे नकदी सहित 22 लाख रुपए का सामान गायब था और घर की मेड भी घर पर नहीं थी। बाद में एजेंसी से भी बात की गई, लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं। सेक्टर-32,33 थाना के एसएचओ सलिन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगी।