चंडीगढ़ नगर निगम की 328वीं आम बैठक शुरू हो चुकी है। अभी प्रश्नकाल चल रहा है। वही युवा कांग्रेस की तरफ से मनोज लुबाना निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। ग्रामीण इलाके में लाल डोरे के अंदर पानी के कनेक्शन का मुद्दा पार्षदों द्वारा उठाया जा रहा है
जिसमें इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी के तहत पार्किंग के अंदर चार्जिंग स्टेशन लगाने पर आज बैठक में प्रस्ताव लाया गया है। इस पर सभी पार्षद चर्चा करेंगे। पिछली बैठक में इस प्रस्ताव को पार्षदों की तरफ से पास नहीं किया गया था। पार्षदों को कहना था कि चंडीगढ़ प्रशासन ने बिना उनसे चर्चा किया चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू कर दी है। लागू करने से पहले उसे नगर निगम में चर्चा के लिए भेजा जाना चाहिए था। नगर निगम में आज पार्षदों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। जिसमें पार्षदों का वेतन 15000 रुपए से बढ़ाकर 30000 रुपए प्रति महीना करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा उन्हें पांच 5000 रुपए पेट्रोल डीजल और ऑफिस खर्च का प्रावधान भी किया गया है। मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए 2500 रुपए प्रति महीना का प्रावधान है।
तीन तनाई जाएंगी इंस्टॉलमेंट
नगर निगम की तरफ से टैक्सी स्टैंडों से तीन इंस्टॉलमेंट में पैसा लेने का प्रस्ताव हाउस से पास किया जाएगा। इसमें अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के लिए तीन इंस्टॉलमेंट बनाई जाएंगी। नगर निगम का टैक्सी स्टैंड मालिकों पर करीब 2.57 करोड़ रुपए प्रिंसिपल अमाउंट और 2.86 करोड़ ब्याज का बकाया है। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी का भी बकाया है। शहर में कुल 61 टैक्सी स्टैंड है। इनमें से दो टैक्सी स्टैंडों की भुगतान न करने के कारण अलॉटमेंट रद्द हो गई है। जबकि एक टैक्सी स्टैंड को डिमोलिश कर दिया गया है। इस वजह से अभी शहर में 58 टैक्सी स्टैंड चालू है। इनमें से 57 टैक्सी स्टैंड पर नगर निगम का बकाया है।