capture 565

Panipat : पेप्सी पुल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर, आरोपी फरार

पानीपत हरियाणा

पानीपत में पेप्सी पुल के पास पंजाब नंबर की एक तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों नीचे गिर गए। इस दौरान हलवाई की मौत हो गई, जबकि टेंट हाउस संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों करनाल के अस्पताल से अपने परिचित का हाल चाल जानकर वापस लौट रहे थे। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में शमशेर ने बताया कि वह गांव सौंधापुर जाटल रोड का रहने वाला है, उसका टेंट हाउस का काम है। वह 49 वर्षीय सतबीर सिंह हलवाई निवासी सौंधापुर जाटल रोड के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर करनाल के एक अस्पताल से अपने रिश्तेदार का हाल जानकार पानीपत वापस लौट रहा था। जैसे ही वो पेप्सी पुल से नीचे उतरे तो वह एक तेज रफ्तार कार चालक गलत और लापरवाही से चलाता हुआ आया और फिर सीधी टक्कर पीछे से बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दोनों नीचे गिर गए। नीचे गिरने पर सतबीर सिंह का सिर सड़क में लगा।

भीड़ का फायदा उठा कार चालक फरार
सड़क पर सिर लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक कुछ दूरी पर जाकर रूका। जिस दौरान उसकी कार का नंबर PB13AP0077 देखा। मौके पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी कार चालक वहां से कार समेत फरार हो गया।

Whatsapp Channel Join