Ambala हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोमवार को एक असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पेंशन न बनने की शिकायत लेकर मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे थे। मंत्री ने अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका विभाग “तमाशा बना रखा है”।
अधिकारी को बुलाकर मांगा स्पष्टीकरण
बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ आकर बताया कि उनकी पेंशन का न बनने का कारण उनकी जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ) की पुष्टि न होना है। इस पर विज ने संबंधित अधिकारी को बुलाया और स्पष्टता मांगी। अधिकारी ने जवाब दिया कि इसके लिए एक औपचारिक रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है। इस उत्तर पर विज भड़क गए और उन्होंने कहा कि इतनी देर में भी जन्मतिथि की पुष्टि नहीं कर पाए।
“किसी को मैं माफ नहीं करता”
विज ने अधिकारियों से कहा, “इनकी हालत देखी है। धक्के खाते फिर रहे हैं।” उन्होंने तत्काल उपाय सुझाते हुए कहा कि बुजुर्ग का मेडिकल करा लो, जिससे उनकी डेट ऑफ बर्थ की पुष्टि हो सके। फिर उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे किसी भी कर्मचारी को माफ नहीं करेंगे और कहा, “किसी को मैं माफ नहीं करता।” इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट क्लर्क का नाम पूछकर उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि ऐसी लापरवाहियों के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।