thenewscaffee 12

किसान हत्या पर आम आदमी पार्टी का हमला, कहा- सत्ता और बिल्डर गठजोड़ की शर्मनाक तस्वीर

हरियाणा
  • पानीपत के निजामपुर गांव में मृतक किसान बिजेंद्र के परिवार से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, जताया गहरा शोक और समर्थन।
  • कंपनी कर्मचारियों पर किसान को पेट्रोल डालकर जलाने के गंभीर आरोप, घटनास्थल का दौरा कर पार्टी ने की तीखी निंदा।
  • पार्टी ने की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजे की मांग, बताया इसे सत्ता का किसान विरोधी चेहरा।

AAP visits victim’s family: हरियाणा के पानीपत जिले के निजामपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई किसान बिजेंद्र की हत्या पर सियासी गर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पानीपत लोकसभा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत के नेतृत्व में मृतक किसान के परिजनों से मिला और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में अजय सिंगला (लोकसभा करनाल सचिव), जिला अध्यक्ष जसबीर जस्सा, वरिष्ठ नेता जितेंद्र जुनेजा और युवा अध्यक्ष मनीष मराठा शामिल थे। प्रतिनिधियों ने घटनास्थल यानी बिजेंद्र के खेत पर पहुंचकर परिजनों से घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्यौरा लिया और मीडिया से बात करते हुए इस हत्या को “स्वतंत्र भारत में किसान पर हुआ सबसे जघन्य हमला” करार दिया।

पार्टी का दावा है कि मृतक बिजेंद्र ने डाइंग डिक्लेरेशन में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है, और इस घटना के पीछे कंपनी की ऊपरी राजनीतिक पहुँच का भी ज़िक्र किया है। कथित रूप से दो वर्षों से किसान परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें जमीन बेचने के लिए धमकाया जा रहा था।

Whatsapp Channel Join

सुरेंद्र अहलावत ने कहा, “क्या यह संभव है कि कंपनी के कर्मचारी बिना मालिकों की शह के इतना बड़ा अपराध कर जाएं?” उन्होंने इस पूरे मामले को सत्ता और बिल्डर गठजोड़ का उदाहरण बताते हुए कहा कि इस घटना ने सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है

आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो।
  2. कंपनी के मालिकों सहित सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
  3. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए।
  4. पिछले दो वर्षों से जारी उत्पीड़न की स्वतंत्र जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी किसानों के हक और जमीन की रक्षा के लिए अपने संघर्ष को लगातार जारी रखेगी और इस परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी।