कुरुक्षेत्र में हेड कांस्टेबल 13000 रुपये की रिश्वत लेते काबू, दो जिलों की विजिलेंस टीम ने पकड़ा

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरुक्षेत्र के लाडवा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल को कुरुक्षेत्र व करनाल विजिलेंस की संयुक्त टीम ने 13000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। हेड कांस्टेबल के पास से रिश्वत के 13 हजार रुपये की बरामदी की गई है। आरोपी ने सड़क हादसे में पकड़े गए डंपर को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद काम करवाने की कीमत 13 हजार रुपये तय हुई थी।

विजिलेंस के अधिकारी रविंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विजिलेंस को एक शिकायत मिली थी। जिसमें लाडवा थाने में मुकदमा दर्ज था। शिकायत में यमुनानगर निवासी मनीष उर्फ मोंटी शर्मा ने बतया था कि 8 अगस्त को बड़शामी के पास उसके डंपर से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई थी। घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके उसे कब्जे में ले लिया था। डंपर को छोड़ने की एवज में हेड कांस्टेबल रवि कुमार ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी ने थाना परिसर में बने कमरे में रिश्वत की राशि ली थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने एक संयुक्त टीम बनाकर हेड कांस्टेबल रवि कुमार को 13000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हेड कांस्टेबल के हाथ धुलवाने पर हाथ लाल हो गए।