BSF JAWAN Admitted to Trauma Center for treatment

Bahadurgarh : टीकरी Border पर सुरक्षा में तैनात BSF के 11 जवानों की अचानक बिगड़ी तबीयत, खाना खाते ही लगे Loose Motion, इलाज के लिए Trauma Center में भर्ती

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

किसान आंदोलन के चलते राजधानी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों के अचानक बीमार होने का मामला सामने आया है। बीएसएफ के 11 जवानों की तबीयत खाना खाने के बाद अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें लूज मोशन हो गए। जवानों को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां 6 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई बाकि 6 जवान अभी भी एडमिट है। राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा पुलिस ने सेक्टर-9 मोड पर रास्ते को बंद करने के लिए पक्की दीवारें खड़ी कर दी है। बीएसएफ और आईटीबीपी की एक-एक कम्पनियां यहां सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं।

2024 2image 12 47 460670976fff

मिली जानकारी के अनुसार रात के समय बीएसएफ कंपनी के जवानों की खाना खाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इन जवानों को तुरंत बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां बीएसएफ के छह जवानों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। तो वहीं पांच जवानों का इलाज अभी भी ट्रामा सेंटर में जारी है। यह जवान बहादुरगढ़ के गर्ल्स कॉलेज में ठहरे हुए हैं और रात के समय सभी ने एक साथ खाना खाया था। खाना खाने के तुरंत बाद सभी जवानों को लूज मोशन हो गए। इसके बाद फूड प्वॉइजनिंग के चलते जवानों की हालत बिगड़ी है। बीमार बीएसएफ के जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। जल्द ही सभी जवानों को छुट्टी मिल जाएगी और वह एक बार फिर से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो सकेंगे। इस संबंध में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।