Hisar : जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने एसपी को लगाई फटकार, ऐसी धारा लगाओ 6 माह तक बाहर न आ पाए, विपक्ष हमलावर

हरियाणा हिसार

हांसी के गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के एक और आदेश ने सबको हैरत में डाल दिया है। भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति को पकड़‌ लेने के आदेश मुख्यमंत्री ने मौके पर ही‌ दे‌ डाले।
तीन दिवसीय जन संवाद में इससे पहले मुख्यमंत्री ने एसपी हांसी को चोरी के मामलों पर फटकार लगाते हुए यह तक कह दिया कि ऐसी धारा लगाओ कि 6 महीने तक बाहर न आए। पुलिस समझती है, कैसे करना है। इसके अलावा इलाके में फैक्ट्री लगाने की मांग करने वाली महिला को चंद्रयान-4 में चांद पर भेजने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। इन तीन हैरत में डालने वाले सीएम के बयान के बाद इन पर विपक्ष हमलावर है।

देखिए क्या है हांसी के जन संवाद में कल भ्रष्टाचार की शिकायत लगने का पूरा वीडियो

जिला खेल अधिकारी को किया सस्पैंड

Whatsapp Channel Join

इससे पहले गांव ढाणा में जनसंवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह लोगों के समस्याओं को सुनने पहुंचे। स्टेडियम में खेलों के सामान के बारे में सीएम ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर जिला खेल अधिकारी वीरेंद्र से सवाल पूछा तो वह कार्यक्रम से गैरमौजूद मिले। इसके बाद मनोहर लाल ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी को दी मंजूरी

मनोहर लाल ने कहा कि गांव की स्वीकृत पोस्ट के लिए परिवार पहचान पत्र में 31 दिसंबर तक की जनसंख्या मान्य होगी। वहीं उन्होंने ढाणा गांव में सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी बनाने को मंजूरी दी। 4 एकड़ जमीन पर गौशाला बनाने के लिए उन्होंने अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए दिए। वहीं ढाणा खुर्द के प्राथमिक स्कूल को मॉडर्न संस्कृति स्कूल बनाने की फिजिबिलिटी देखी जाएगी।

थूराना में छोटी अनाज मंडी बनाने की घोषणा
गांव थूराना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी। वहीं मनोहर लाल खट्टर ने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी दी। जिस पर पंचायत ने 12 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए गए एस्टीमेट बनाकर काम शुरू कराया जाए।

गांव खानपुर की 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिला हिसार में नारनौंद विधानसभा के गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हिसार के गांव खानपुर की 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला करने की घोषणा की। 

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनकर अपनत्व दिया
चुनाव साल में सीएम मनोहरलाल का जनसंवाद लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उन्हें चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ रहा। सीएम खुद आकर लोगों की मांग पूछ कर उनको पूरा करने का काम कर रहे हैं। राजनीतिक तौर पर देखें तो सीएम ने सबसे पहले बिश्नोई जाति के लोगों को साधने का काम किया। सीएम ने बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मत्था टेका, प्रसाद ग्रहण किया। चौधरी भजनलाल के नाम से चौक का नाम किया। जिससे बिश्नोई समाज के लोगों को अपने करीब लाने का काम किया। हांसी में औद्योगिक सेक्टर की घोषणा कर पंजाबी समाज के लोगों को खुश कर दिया।