Hisar के उकलाना के सुरेवाला चौक पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में चार लोगों की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि धुंध के कारण एक गाड़ी चौक पर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान, पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ी और वहां खड़े लोगों पर पलट गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
मौके पर पुलिस और बचाव दल ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।



