road accident

Hisar: तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

हिसार

Hisar के बरवाला गांव कुंभा में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई हैं। वह छात्रा अपने कॉलेज से घर जा रही थी तभी अचानक एक अज्ञात बाइक चालक ने छात्रा की स्कूली को टक्कर मार दी। जिससे नीचे गिरने पर उसके सिर पर काफी चोटें आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बरवाला स्थित गांव कुंभा खेड़ा निवासी कर्ण सिंह ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया वह मजदूरी का काम करता है और उसके दो लड़के, दो लड़कियां है। उसकी बेटी एकता सरकारी कॉलेज में पढ़ती थी। वह कॉलेज खतम होने के बाद घर जा रही थी, कि अचानक बरवाला से खरकड़ा के बीच सामने की तरफ से आ रहे एक लापरवाह बाइक चालक ने एकता की स्कूटी को सीधी टक्कर मारी, जिससे उसके सिर पर काफी चोटे आई।

आरोपी की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

सड़क पर मौजूद लोगों ने एकता के फोन से उसके पिता को फोन किया और हादसे के बारे में जानकारी दी। हादसे की जगह पहुंचे परिजनों ने एकता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सिर में काफी चोटे आने की वजह से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन बाइक चालक आरोपी की अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *