Sonipat में सुबह से लगातार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जल भराव हो गया है, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है। इस जल भराव के खिलाफ विरोध जताने के लिए जिला पार्षद Sanjay Badwasani ने रेलवे के अंडर ब्रिज में कई फुट गहरे पानी में जल समाधि ली। उन्होंने कई घंटे तक गंदे पानी में जल समाधि के जरिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
Sanjay Badwasani ने पानी में वाहन की ट्यूब लेकर गहरे पानी में जोखिम भरे प्रोटेस्ट किया। उनका कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद शहर की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हर बार बारिश से पहले बड़े दावे करता है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं होता।
पार्षद संजय बड़वासनी का बयान
पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि पूरे शहर में पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं है। हल्की बारिश होते ही सड़कों पर कई फुट पानी इकट्ठा हो जाता है, और अंडर ब्रिज के नीचे 10 से 12 फुट पानी जमा हो जाता है। इससे आमजन को भारी परेशानी होती है और सड़क पर जाम लग जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सब्जी मंडी रोड पर 13 वर्षीय लड़का सीवर में गिरकर जान गंवा चुका है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही परिवार को मुआवजा मिला।
प्रशासन से मांग और सुझाव
संजय बड़वासनी ने प्रशासन से मांग की है कि निगम की तरफ से पानी की निकासी के लिए खर्च किए गए बजट की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने की अपील की ताकि आमजन को आगे की परेशानियों का सामना न करना पड़े।