Hisar: Administration

Hisar: प्रशासन अब सड़क दुर्घटनाओं की हर घटना की समीक्षा करेगा, DC ने दिए आदेश

हिसार

हरियाणा के Hisar जिले में अब प्रशासन द्वारा हर सड़क दुर्घटना की समीक्षा की जाएगी। DC अनीश यादव ने सड़क से संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे आईरेड पोर्टल पर जिले की सभी सड़कों का डाटा अपलोड करें। यह आदेश मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान दिए गए।

आईरेड पोर्टल और हिट एंड रन मामलों पर होगी निगरानी

डीसी अनीश यादव ने बताया कि आगामी माह से बैठक के एजेंडे में आईरेड पोर्टल पर उपलब्ध डाटा और हिट एंड रन मामलों को शामिल किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार किया जा सके।

Whatsapp Channel Join

बैठक में दिसंबर 2024 की सड़क दुर्घटनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, 1 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक ओवरलोडिंग के 94 मामलों में 39 लाख 66 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

पुलिस को निर्देश: सड़क दुर्घटनाओं के फोटो अपलोड करें

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सड़क दुर्घटनाओं के फोटो और सड़क से संबंधित मुद्दों का डाटा आईरेड पोर्टल पर अपलोड करें।

भट्टा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बैठक

डीसी अनीश यादव ने हिसार भट्टा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बैठक की। इस दौरान, भट्टा संचालकों ने अपनी समस्याओं को डीसी और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा। डीसी ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बलकार रेड्डू, नगर निगम एक्सईएन संदीप, पंचायती राज एक्सईएन अभिषेक नैन, एनएचएआई से प्रॉजेक्ट मैनेजर ललित, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More News…..