murder case

हरियाणा में महिला ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, शराब पिलाकर कार में जलाया जिंदा

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ पति की हत्या की प्लानिंग की। प्रेमी ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर कार में जिंदा जला दिया। प्रेम प्रसंग के चलते कार ड्राइवर नरेंद्र की हत्या की गई। पुलिस ने सवा महीने बाद गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के ड्राइवर की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।

ब्लाइंड मर्डर की छानबीन में लगी पुलिस को मृतक नरेंद्र की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस को उसको निशाने पर लेकर आगे छानबीन की तो पूरा मामला खुल गया। सामने आया कि बिचपड़ी गांव के ही रहने वाले सतपाल के कार ड्राइवर नरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। नरेंद्र को इसका पता चल गया तो सतपाल ने अपनी प्रेमिका (नरेंद्र की पत्नी) के साथ मिल कर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

गोहाना क्षेत्र के बिचपड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध ने 30 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। वह रात को नहीं लौटा। उसका फोन नंबर भी बंद था। बाद में उसे सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के पास एक कार खड़ी है। कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है।

Whatsapp Channel Join

पति की हत्या में गिरफ्तार महिला 3 बच्चों की मां है। इनमें एक बेटा व 2 बेटियां है। उसने परिजनों को बताया था कि रात को करीब 11 बजे नरेंद्र का उसके पास फोन आया था। उसने कहा था कि खाना बना देना, वह गोहाना से निकल चुका है। उसके बाद संपर्क नहीं हो सका। सुबह कार में उसका शव जली हालत में मिला।​

Read more News….