इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे सामने अनेकों वायदे करके सत्ता में आने का काम किया, उन लोगों ने ही अपने वायदों को भुला दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब लोकसभा के चुनाव हुए तो हमारे प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रेवाड़ी में जनसभा करके युवाओं को लुभाने का काम किया। आम आदमी का वोट कैसे भाजपा के पक्ष में जाए, उसके लिए नारा देकर वायदा किया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा की धरती पर खड़े होकर कहा था कि मेरी सरकार बनने के बाद कांग्रेस के जिन लोगों ने देश का काला धन विदेशों में ले जाकर जमा करवाया है, सरकार बनने के बाद उस काले धन को वापस लाया जाएगा। उसी काले धन से 15-15 लाख रुपये लोगों के खाते में देकर गरीबी दूर करने का काम किया जाएगा। साथ ही हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का वायदा किया गया। सरकार के 10 साल पूरे होने वाले है, लेकिन सरकार ने युवाओं को सिर्फ मायूस करने का काम किया है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला रविवार को कैथल में आयोजित इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के युवा न्याय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इनेलो युवा न्याय सम्मेलन में ठिठुरती ठंड के बीच उमड़ी भीड़ को देखकर अभय सिंह चौटाला गदगद नजर आए। अभय सिंह चौटाला ने जहां सम्मेलन के माध्यम से गठबंधन सरकार को जमकर कोसा। वहीं युवाओं के साथ हो रही बेकद्री को भी गिनाया। इस दौरान उन्होंने कैथल में वर्ष 2018 में इनेलो द्वारा आयोजित सम्मेलन को भी याद किया। जिस सम्मेलन में दुष्यंत और दिग्विजय ने युवाओं को बरगलाकर और भाजपा के बहकावे में आकर के पार्टी को तोड़ने का काम किया था। जिसका खामियाजा आज प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
अभय सिंह चौटाला ने अपना भाषण खत्म करने से पूर्व प्रदेश के युवाओं के साथ एक वादा भी किया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की विचारधारा और उनकी पार्टी का संकल्प है कि प्रदेश के युवाओं की भागीदारी प्रदेश की सत्ता में किस तरह से बढ़े, इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लोकसभा और विधानसभा का टिकट दिया जाएगा। पार्टी का फैसला है कि 50 फीसदी से ज्यादा युवाओं को लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। जिससे हरियाणा के युवाओं की प्रदेश की राजनीति में भागीदारी बढ़ सके।
अभय चौटाला ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान वह प्रदेश के हर गांव और गली-गली में गए तो युवाओं का यही कहना था कि हमसे भूल हो गई है। हम देवीलाल की विचारधारा के साथ चलने वाली पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के साथ हैं। जो धोखा हमारे साथ किया गया है, इसका बदला आने वाले चुनाव में लिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आपके सम्मान की पगड़ी को कभी झुकने नहीं दिया है तो ओमप्रकाश चौटाला को 3206 लोगों को नौकरी देने के नाम पर सजा हुई थी। उनके पास बड़े-बड़े नेताओं के फोन आए थे कि आप एक बार भाजपा से शीर्ष नेताओं से बात करो। ओमप्रकाश चौटाला की सजा में लाभ होगा, लेकिन चौटाला ने कहा कि मैं इस प्रदेश के सम्मान की पगड़ी को किसी के सामने झुकने नहीं दे सकता। उन्होंने कोई कत्ल नहीं किया, कोई रिश्वत नहीं ली, बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया था। आगे भी अगर सत्ता में आने का मौका मिला तो 3206 की जगह 3 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इनेलो की सरकार बनने पर 1 साल में 2 बार सरकारी नौकरियों की भर्ती की जाएगी। पहले साल में एक लाख नौकरी दी जाएगी।
सभी स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में खाली पदों को प्रति 6 महीने में भरा जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ कानून बनेगा। सभी भर्ती पहले से तय तारीखों पर पूरा होगी। पहले ही साल में 80000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश के युवाओं को संकल्प देते हुए कहा कि आज गठबंधन की सरकार ने 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन को काट दिया है। जब मैंने यह सवाल विधानसभा में पूछा तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है। गठबंधन में सत्ता में बैठे लोगों को थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई। देवीलाल के नाम पर सत्ता में बैठकर उनके द्वारा लागू की गई बुजुर्गों की पेंशन को काटा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के बुजुर्गों से भी वादा किया कि इनेलो की सरकार बनने पर 7500 रुपये प्रति माह बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। जिसमें किसी भी परिवार की इनकम को देखकर बुजुर्गों की पेंशन नहीं काटी जाएगी।