तालाब में डूबो कर नंबरदार की हत्या

झज्जर

झज्जर के गांव ढऱाणा में एक बुजुर्ग सुरेंद्र अपने दो अन्य साथियों के साथ तालाब के पास गया था। वहीं उस बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत में वाटर सप्लाई की डिग्गी के पानी में डूबने से मौत हो गई।

मृतक के बेटे ने उन दो अन्य साथियों पर शक की आशंका जताई। उसके बेटे के बयान पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की धारा मे केस दर्ज कर दिया है।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है लेकिन फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आपको बतादे कि मृतक सुरेंद्र गांव में नंबरदार भी था।