Uchana मंडी में खाद की भारी कमी के चलते किसानों को घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “प्रशासन कहां सो रहा है?” और विधायक देवेंद्र अत्री की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। कई किसानों का कहना है कि खाद के लिए हम लोग रात 3 बजे से ही लाइन में लग रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा।
प्रमिला ने बताया कि उनकी माता जी खाद के लिए 4 घंटे लाइन में रहीं, लेकिन खाद नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से लोग कतार में हैं, जबकि कुछ लोग रात 3 बजे से खड़े हैं। प्रमिला ने स्थानीय विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान करें और खाद की आपूर्ति में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की 18 से 20 किलो खेती है, लेकिन पिछले चार दिन से वे लाइनों में लगे हुए हैं, बिना खाना खाए और कोई काम किए।
उचाना के फर्टिलाइजर अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कुल 26,000 MT खाद की रिटायरमेंट की योजना है, लेकिन अब तक केवल 12,000 MT खाद ही पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास है कि उचाना की प्रत्येक समिति में खाद उपलब्ध हो, और बताया कि पिछले दिन कई गांवों की सोसाइटी में खाद भेजा गया है।







