अरुण

Haryana में भाई दूज के दिन युवक ने की आत्महत्या, 2 बहनों का था इकलौता भाई, पढ़िए क्या है वजह?

पानीपत

Haryana के पानीपत में स्थित विजय नगर में 25 वर्षीय युवक अरुण ने भाई दूज के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अरुण की चचेरी बहन जब उसे तिलक लगाने पहुंची, तब पंखे से उसका शव लटका मिला। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया।

मिली जानकारी के आधार पर अशोक कुमार ने बताया कि वह 2 बहनों का इकलौता भाई था और पेंटिंग का काम करता था। अरुण अपनी पत्नी लक्ष्मी के मायके चले जाने के बाद मानसिक रूप से परेशान रहता था। शादी के बाद से ही अरुण और लक्ष्मी के बीच अनबन चल रही थी और 20 अक्टूबर को हुए झगड़े के बाद उसकी पत्नी लक्ष्मी अपने मायके चली गई थी।

बताया जा रहा है कि जब युवक ने आत्महत्या की तो उस समय घर पर कोई नहीं था। उसकी बहन रितिका उसे तिलक लगाने के लिए बुलाने पहुंची, लेकिन बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर रितिका पड़ोस से होकर अरुण के कमरे में पहुंची, जहां उसका शव दुपट्टे से पंखे पर लटका हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अन्य खबरें..