हरियाणा के Jind में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पवन कुमार ने शिकायतकर्ता संदीप से केस रफा-दफा करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
संदीप ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पड़ोसी ने उस पर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी थी। शिकायत के बाद पवन कुमार ने संदीप को चौकी बुलाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। संदीप ने राशि देने से मना किया, तो पवन कुमार ने 3 हजार रुपए में समझौता कर लिया।
संदीप ने एसीबी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसीबी ने रेडिंग पार्टी तैयार की और एसडीओ नितिन कुमार की मौजूदगी में संदीप से रिश्वत के पैसे दिए। संदीप और उसके दोस्त केतन ने पैसे देने के लिए पवन कुमार को चौकी के पास स्थित पार्क में बुलाया। जैसे ही संदीप ने पैसे दिए, एसीबी ने पवन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई और पवन कुमार के हाथों का रंग लाल हो गया।