जींद में गांगोली गांव के 13 साल के बच्चे की मौत से पूरा गांव शौक में डूब गया। बता दें कि कालवा-गांगोली के बीच से गुजरने वाली माइनर में डूबने से किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने माइनर में तलाशी अभियान चलाकर चार किलोमीटर दूर शव को बरामद किया।
माइनर में डूबने से बच्चे की मौत से सारा गांव शौक में है। किशोर के शव को गांव वालों ने बरामद कर लिया है। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
दोस्तों के साथ नहाने गया था कपिल
गांगोली निवासी 13 वर्षीय कपिल अपने दोस्तों के साथ गांव कालवा के निकट से गुजरने वाली माइनर में नहाने गया हुआ था। उसी दौरान वह माइनर में डूब गया। शोर मचाने पर राहगीर ने किशोर को तलाशना शुरू कर दिया। उसी दौरान सूचना मिलने पर किशोर के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और माइनर में तलाशी अभियान चलाया।
4 किमी दूर से किया शव बरामद
देर रात को कपिल का शव घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने बरामद कर लिया। शुरूआत में परिजनों ने कपिल की मौत को संदेह की दृष्टि से देखा। उनका कहना था कि नहाने के दौरान किसी युवक ने कपिल को धक्का दिया है, जिसके चलते उसकी डूबने से मौत हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने किशोर के नहाते समय इत्तेफाकिया डूबने के बारे में बताया तो वे संतुष्ट हो गए। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।