छह माह में पूरा होगा रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, यात्रियों को मिलेगी पार्क के साथ पार्किंग की सुविधा

जींद

जींद जंक्शन रेलवे स्टेशन का छह महीने बाद नया कायाकल्प सामने आएगा। अमृत भारत योजना के तहत जींद जंक्शन का नवीनीकरण होगा। स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण नया भवन तैयार किया जाएगा। स्टेशन परिसर में यात्रियों को पार्क के साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी।

रेलवे के अधिकारियों ने जंक्शन के नए भवन की डिजाइन तैयार की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जंक्शन के नवीनीकरण की शुरुआत करेंगे।

6 अगस्त को होगी नवीनीकरण की शुरुआत

Whatsapp Channel Join

नए भवन के सामने करीब 50 फुट ऊंचा तिरंगा भी लगाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जंक्शन के भवन की लंबाई 30 मीटर से ज्यादा होगी। भवन से बाहर पोर्च बनाया जाएगा, जहां तक यात्री अपनी कार भी ले जा सकेंगे। उसके दाएं तरफ पार्किंग की व्यवस्था होगी। भवन के बाहर शानदार पार्क होगा। नए भवन का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका टेंडर भी लग चुका है। रेलवे जंक्शन के नवीनीकरण की शुरुआत छह अगस्त को होगी।

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये करेंगे कई जिलों में नवीनीकरण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जींद, नरवाना, बहादुरगढ़ समेत देश के अन्य जंक्शनों के नवीनीकरण की शुरुआत करेंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक, सांसद, जिला परिषद के चेयरपर्सन, पार्षद, डीसी, एसडीएम, सरपंच, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

नवीनीकरण पर खर्च होंगे 15 करोड, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

जींद जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नवीनीकरण का कार्य छह महीने में पूरा करना होगा। यह कार्य केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। रेलवे जंक्शन का नया भवन बनने के बाद यात्रियों के लिए परिसर में बड़ा प्रतीक्षालय बनेगा, जिसमें यात्री ट्रेनों के विलंब होने पर आराम कर सकेंगे। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट रूम और कर्मचारियों को आराम करने के लिए भी कमरे बनेंगे। इसके अलावा धूप और बारिश से बचने के लिए यात्रियों को शेड की सुविधा भी मिलेगी।