Newly married woman suddenly went missing

Kaithal में Newly Married अचानक हुई लापता, ससुराल से आई थी मायके, जांच में जुटी Police

कैथल

हरियाणा के कैथल(Kaithal) में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता(Newly married) महिला अचानक लापता(Missing) हो गई। जिसकी शादी को अभी हाल ही में हुई थी और वह अभी अपने परिवार के साथ रह रही थी। पुलिस(Police) ने मामले में केस दर्ज किया है और जांच(investigation) जारी है।

जानकारी अनुसार गांव में रहने वाले एक पुरुष ने तितरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लापता हो गई है। वह एक मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं और उनके चार बच्चे हैं। उनमें एक बेटी भी है, जिसकी शादी हाल ही में हिसार जिले में हुई थी, लेकिन वह कुछ दिनों से गायब है और उसकी परिवार उसकी तलाश में है। उसकी बेटी की उम्र 20 साल है और पिछले डेढ़ महीने से वह उनके घर पर रह रही थी, लेकिन बुधवार की रात को वह बिना किसी को बताए ही अचानक घर से निकल गई और अब तक वापस नहीं आई है।

उसके परिवार ने उसकी तलाश में पूरे इलाके में चर्चा की है, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिल रही है। इसलिए पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है। तितरम थाने के जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण ने बताया कि विवाहिता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और अब आगे की जांच की जा रही है।