Notorious criminal shot in encounter

Kaithal में मुठभेड़ में Notorious Criminal को लगी गोली, 40 Case पहले से दर्ज, Police पर किए कई Fire

कैथल CRIME

Kaithal में लूट की नीयत से फायरिंग करने के मामले में फरार कुख्यात बदमाश(Notorious Criminal) का संघर्ष पुलिस(Police) की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के साथ हुआ। दोनों ओर से फायरिंग(Fire) में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान गांव पाढ़ा निवासी अमित के तौर पर हुई। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अमित पर 40 से अधिक केस(Case) दर्ज हैं।

कैथल की एसपी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में टीम रात को गश्त पर थी। सूचना के अनुसार, 29 जनवरी को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक राकेश कुमार पर लूट की नीयत से फायरिंग करने वाले आरोपी गांव फरल साइड गये थे। वह रात को ही वापस पूंडरी होकर करनाल जाएगा। पुलिस ने उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया था, जिसमें उसके पैर में गोली लगी।

अमित के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल .32 बोर व एक देसी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं। उसको जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कातिलाना हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी अमित पर 40 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या, स्नेचिंग व चोरी तथा अन्य संगीन अपराधों में वह शामिल रहा है। अमित पहले भी जमानत पर आया हुआ था। एसपी ने पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *