Family members blocked National Highway 152 after the death of a 15-year-old child

Kurukshetra : झगड़े में 15 वर्षीय बच्चे की मौत पर परिजनों ने नेशनल हाईवे 152 किया जाम, 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरुक्षेत्र : पिहोवा के गांव गुमथला गडू में दूसरे युवकों द्वारा खेल-खेल में हुई एक झगड़े में 15 साल के आदित्य की हत्या हो गई। इसके बाद जिन लोगों पर आरोप है, उनकी गिरफ्तारी न होने को लेकर नाराज परिवार और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 152 डी पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जाम लगाने के लिए बंद वाहनों के बीच महिलाएं भी बैठी थीं। मामले में बातचीत करने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि गुमथलागडू के गांव में युवकों के बीच हुई झगड़े में दो युवकों ने चाकू से हमला किया था। हमले में आदित्य की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक शुभकर जख्मी हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जाम लगाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीण जाम खोलने को लेकर पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाद में पिहोवा के डीएसपी रजत गुलिया ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।

अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, बाकी दो आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है। उस युवक के शव का पोस्टमॉर्टम भी हो चुका है और उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

Whatsapp Channel Join