Kurukshetra में चारों विधानसभा क्षेत्र थानेसर, पिहोवा, लाडवा, शाहबाद में चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। उपयुक्त सुशील सारवान के अनुसार दो दर्जन उड़नदस्ते व चार वीडियो सर्विलांस टीम व दो दर्जन एस.एस.टी टीम्स समस्त गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
जिले की चार विधानसभाओ में कुल 7 लाख 70356 मतदाता है, जिनके लिए 609 ग्रामीण क्षेत्र में व 201 शहरी क्षेत्रों यानी कुल 810 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यह पूरे जिले के 427 ग्रामीण व 85 शहरी क्षेत्र में रहेंगे, उन्होंने यह भी जानकारी दी की लाड़वा शाहबाद थानेश्वर और पेहवा क्षेत्र में चार मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए है।