हरियाणा के Panipat जिले के गांव गढ़ी भलौर में जमीन विवाद ने एक और जान ले ली। छोटे भाई मोनू (34) ने बड़े भाई सोनू की धमकियों से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया, जिससे इलाज के दौरान 13 जनवरी को उसकी मौत हो गई। दोनों भाईयों के बीच पिता की तीन किले जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मोनू और सोनू के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर अनबन चल रही थी। इनके पिता ईश्वर सिंह ने विवाद बढ़ने के बाद दोनों को अलग कर दिया था, लेकिन जमीन का बंटवारा नहीं हो सका। लगातार झगड़ों से तंग आकर ईश्वर सिंह ने भी कुछ समय पहले कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी।
पिता की मौत के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत के फैसले के मुताबिक सोनू ने 1.5 किले जमीन छोटे भाई मोनू के नाम करने पर सहमति दी थी, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद कई बार पंचायत बुलाने के बावजूद सोनू ने जमीन नहीं दी।

‘जान से मारने की धमकी से तंग आकर निगला जहर’ – पत्नी का आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया कि सोनू आए दिन मोनू को धमकाता था। एक बार घर आकर उसने कहा कि अगर जमीन के बारे में दोबारा बात की तो जान से मार दूंगा। इसी तनाव में 22 दिसंबर को मोनू ने घास मारने वाली दवा पी ली। इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हुआ, लेकिन 4 जनवरी को तबीयत बिगड़ने पर करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 13 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
बापौली थाना पुलिस के एसएचओ नीरज कुमार के मुताबिक, मृतक की पत्नी की शिकायत पर बड़े भाई सोनू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।