हरियाणा सरकार ने राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 14 जिलों में ट्रामा सेंटर और ब्लड बैंक को अत्याधुनिक बनाने के लिए 26.30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इस राशि से अस्पतालों में दुर्घटनाओं के घायलों के इलाज के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे और ब्लड बैंक को मजबूत किया जाएगा।
हादसे में घायलों को मिलेगा फौरन इलाज
प्रदेश के उन जिलों को प्राथमिकता दी गई है, जहां से नेशनल हाईवे गुजरते हैं और सड़क हादसों की संख्या ज्यादा होती है। अक्सर देखा गया है कि दुर्घटनाओं के बाद घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने से जान गंवानी पड़ती है। लेकिन अब यह नया बजट ट्रामा सेंटर और ब्लड बैंक को हाईटेक बनाएगा, जिससे घायल मरीजों को तेजी से उपचार मिल सकेगा।
किन जिलों को कितना बजट मिला
हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत अलग-अलग जिलों के लिए बजट तय किया है। फरीदाबाद को 5.64 करोड़, गुरुग्राम को 3.33 करोड़, करनाल को 2.92 करोड़, पानीपत को 1.88 करोड़ और नारनौल को 1.64 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, जींद जिले को 9.35 लाख रुपये दिए गए हैं, जिससे ब्लड बैंक के उपकरण खरीदे जाएंगे।
जींद में कैंसर सेंटर की उठी मांग!
जींद विकास संगठन के अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने सरकार से जींद में कैंसर सेंटर बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले के मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए रोहतक, चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर जींद में कैंसर सेंटर स्थापित होता है, तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम
इस बजट से अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं और मजबूत होंगी। इससे ट्रामा सेंटर और ब्लड बैंक को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी, जिससे मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा।