हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाना में हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष Mohan Lal Badoli और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। महिला के अनुसार, 7 जुलाई 2023 को उसके साथ रेप किया गया। आरोप है कि रॉकी मित्तल ने उसे फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनाने का और बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
महिला ने लगाए ये आरोप
कसौली में दर्ज की शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती थी और सोनीपत के निवासी अमित के पास करीब 2 साल से नौकरी करती थी। अमित का ऑफिस नेताजी सुभाष पेलैस में था। उन्होंने शिकायत में बताया कि 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी दोस्त और अमित के साथ हिमाचल घुमने आई थी।

वहां पर हम सोलन के एक होटल में रुके थे। शाम को हम घूम रहे थे। इसी दौरान 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे। उन दोनों की मेरी और मेरी दोस्त के साथ बातचीत शुरू हो गई, जिसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपने आपको को राजनेता बता रहा था और दूसरी रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान अपने आपको सिंगर बता रहा था। दोनों बात करते-करते हमें कमरे में ले गए और बोले बैठ कर बात करते हैं।

आगे उन्होंने शिकायत में बताया कि जय भगवान ने बोला कि मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा और मोहनलाल बडौली ने कहा कि तुम्हें सरकारी नौकरी दिलवा दुंगा। मेरी पहुंच काफी ऊपर तक है। इसके बाद दोनों ने जबरन शराब पिलाई और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और बाद में दोनों ने मेरे साथ जबरदस्ती रेप किया। साथ में उन्होंने मेरी फोटो और वीडियो भी बना दी।

डर और शर्म से नहीं दर्ज करवा पाई शिकायत
महिला ने बताया कि घटना के बाद वह डर और शर्म के कारण इस बारे में किसी को नहीं बता पाई। करीब दो महीने पहले आरोपियों ने उसे पंचकुला बुलाकर फिर से धमकाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की।
सख्त कार्रवाई की मांग
महिला ने पुलिस को दोनों आरोपियों के पते और फोन नंबर उपलब्ध कराए हैं। शिकायत में उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके फोन से अश्लील वीडियो व फोटो डिलीट करवाने की मांग की है।
केस दर्ज
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर एवं जांच अधिकारी धनवीर ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है। महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं,, जिसमें मोहन लाल बड़ौली का नाम भी सामने आया है।

पूरा मामला झूठाः बडौली
रेप के आरोप पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि यह राजनीतिक स्टंट है और पूरा मामला झूठा है। इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी इस झूठे मामले को तूल नहीं देना चाहिए।