हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन यात्रा धर्मक्षेत्र पहुंची। इस यात्रा का धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बत्तान ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
साईक्लोथॉन यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया। युवाओं को नशे से दूर रखने और नशामुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साईक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद धर्मनगरी में पहुंची। साईक्लोथॉन यात्रा का थानेसर विधायक सुभाष सुधा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बत्तान ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल भी रहे उपस्थित
खास बात यह है कि थानेसर विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा और जिलाध्यक्ष रवि बतान, भाजपा युवा मोर्चा के युवा अध्यक्ष रूबल शर्मा ने कई किलोमीटर तक साईक्लोथॉन यात्रा में साईकिल चलाई और हल्का वासियों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।
यात्रा निकाल दिया जा रहा नशे से दूर रहने का संदेश : भूपेश्वर दयाल
भूपेश्वर दयाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त करने का संदेश देने के लिए साईक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होनें कहा कि पंजाब और हरियाणा में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को ज़हन में रखकर साईक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है।
युवा पीढ़ी को दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी
उन्होंने कहा कि अगर देश की भावी पीढ़ी नशे की लत में पड़ गई तो देश व प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करना बेहद जरूरी है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने में सफल होगी। ओएसडी भुपेश्वर दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्म दिवस पांच मई को ही संकल्प लिया था कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।