स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक में राजनीतिक पार्टियों पर भड़के नवीन जयहिंद

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक में नवीन जयहिंद ने राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लोग जाति और धर्म के नाम पर लड़वाने का काम करते हैं। ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने जाति और धर्म के नाम पर दंगे नहीं करवाए हों।

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज हम हजारों शहीदों, देशभक्तों, भारत माता के सपूतों और क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत ही आजादी का दिवस मना रहे हैं, लेकिन हमें आज भी पूर्ण रूप से आजादी नहीं मिली है। हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गए, लेकिन देश को धर्म, जात-पात और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आज भी आजादी की जरूरत है। जयहिंद ने कहा कि नेताओं के पास आज 10 लाख करोड़ रुपये हैं, जबकि 80 प्रतिशत लोग भुखमरी के शिकार हैं। इन्हें भी भुखमरी से आजादी की जरूरत है।

शहीदों के सपने साकार करने के लिए आज भी आजादी की जरूरत

जयहिंद ने कहा कि जिन वीरों ने देश को आजादी दिलवाई, उनके सपनों को साकार करने, उनके विचारों को जीवन में धारण करने के लिए आजादी की जरूरत है। हर जन के लिए आजाद विचारों और नशे से दूर आजादी की जरूरत है। जिन लोगों ने देश को आजाद करवाया, उनसे प्रेरणा लेकर लोगों को आंदोलन करने चाहिए। अपने हकों के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। इन सब बातों में आजादी मिलने के बाद ही हमारे देश को पूर्ण रूप से आजादी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *