weather 44

हरियाणा में NIA की रेड, ट्रैवल एजेंट के ठिकाने पर एक्शन

हरियाणा यमुनानगर

➤यमुनानगर के जगुड़ी गांव में NIA की छापेमारी
➤डंकी रूट से विदेश भेजने वाले नेटवर्क की जांच
➤भारी पुलिस बल के साथ दस्तावेजों की जब्ती

हरियाणा के यमुनानगर जिले में अवैध मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह NIA की टीम ने रादौर कस्बे के जगुड़ी गांव में छापेमारी की। यह कार्रवाई एक एजेंट बलवंत सिंह से जुड़ी बताई जा रही है, जिस पर अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को दोबारा अवैध रूप से विदेश भेजने के आरोप हैं।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में NIA की टीम को स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त है और टीम ने एजेंट के घर और संबंधित परिसरों की गहन तलाशी ली है। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच की जा सकती है।

Whatsapp Channel Join

एनआईए इस छापेमारी को ‘डंकी रूट’ से जुड़े मानव तस्करी के एक अंतरराज्यीय नेटवर्क की बड़ी जांच का हिस्सा मान रही है। यह वही डंकी रूट है जिसका इस्तेमाल कर लोग पंजाब और हरियाणा से होते हुए उत्तरी अमेरिका के देशों (जैसे अमेरिका और कनाडा) में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।

बलवंत सिंह पर संदेह है कि वह अमेरिका से डिपोर्ट किए गए व्यक्तियों को नए फर्जी दस्तावेजों और रूट्स के जरिए दोबारा विदेश भेजने में मदद करता था। यह नेटवर्क अवैध एजेंटों, पासपोर्ट दलालों, और विदेशी कंटैक्ट्स की मिलीभगत से वर्षों से सक्रिय है।

अन्य राज्यों से कनेक्शन

इस कार्रवाई को हाल ही में पंजाब और हरियाणा में हुई उन छापेमारियों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिनमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) और NIA ने डंकी रूट से जुड़े नेटवर्क पर एक के बाद एक छापे मारे थे। यह नेटवर्क केवल तस्करी तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें फर्जी दस्तावेज, वीजा धोखाधड़ी, और हवाला ट्रांजेक्शन जैसे पहलू भी सामने आ चुके हैं।

टीम का सख्त रुख, कोई आधिकारिक बयान नहीं

फिलहाल NIA द्वारा इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि एजेंट से गहन पूछताछ जारी है और उससे मिले सुराग के आधार पर अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों की आवाजाही सीमित की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह से ही एजेंसी के अधिकारी इलाके में सक्रिय हैं और लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।