Nuh : डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से महिला की मौत

नूंह

नूंह जिले की सीमा से गुजर रही वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर तेज रफ्तार मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने एक भेड़ सहित महिला की मृत्यु होने का सामने आया है। हादसा मंगलवार सुबह सोहना थाना सीमा में हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया और आगामी कार्रवाई में जुट गई। मृतक महिला की पहचान आइसा पत्नी यूनुस निवासी रायपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आइसा हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी भेड़ बकरियों को चराने के लिए रेलवे लाइन के नजदीक पहाड़ में पहुंची थी। सुबह करीब 9 बजे एक भेड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, भेड़ को बचाने के लिए आइसा रेल लाइन की तरफ गई तो इसी दौरान रेवाड़ी तावडू की ओर से तेज रफ्तार मालवाहक ट्रेन आई। जिसने भेड़ और आयशा को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आगामी प्रक्रिया में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे लाइन पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्डों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर सोहना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

Whatsapp Channel Join

4a18ed15 ddb6 495e b2b9 cc32c4e05580

अभियान चलाकर भी लोगों को किया जा चुका जागरूक : आलोक कुमार

इस बारे में वेस्टर्न डेडीकेटेड ट्रेड कॉरिडोर रेलवे के उपरियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि पहले भी कई बार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रेलवे लाइन से दूर रहने का आह्वान किया गया है। इस क्षेत्र में कई जगह पर लाइन के साथ डीप कट बने हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रेलवे लाइन के करीब अपने पशु और बच्चों को नही आने दें। बताया गया कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण के बाद ट्रेन की चपेट में आने से यह पहला हादसा हुआ है।