चंडीगढ़: रामनवमी के पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के निवासियों को दो शानदार सौगातें देकर खुशी की लहर दौड़ा दी। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1 में ‘अटल चौक’ और ‘अटल पार्क’ निर्माण परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर कुल लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जो इस क्षेत्र को एक आकर्षक पर्यटन स्थल और आधुनिक नागरिक सुविधा केंद्र के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी।
40 फीट व्यास वाला भव्य ‘अटल चौक’
‘अटल चौक’ माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से सुखना लेक जाने वाले मार्ग पर बनाया जा रहा है, जिसका व्यास 40 फीट होगा। इसे सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए विशेष फव्वारे, लाइटिंग और बीच में धौलपुर पत्थर से निर्मित भव्य कमल का फूल बनाया जाएगा। इस चौक की निर्माण लागत लगभग 46.50 लाख रुपये है।
2.25 एकड़ में फैलेगा मनोहारी ‘अटल पार्क’
मुख्यमंत्री ने 2.25 एकड़ भूमि पर बनने वाले ‘अटल पार्क’ का भी शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये है। यह पार्क लगभग 9 महीनों में तैयार होगा और इसे एक रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्क के केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य धातु प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
13 अनूठी वाटिकाएं बनाएंगी पार्क को खास
इस पार्क को विशेष बनाने के लिए इसमें 13 प्रकार की थीम आधारित वाटिकाएं बनाई जाएंगी, जिनमें शामिल हैं। वन्य जीव वाटिका, सुगंध वाटिका, आयुर्वेदिक वाटिका, सांस्कृतिक वाटिका, कलाकृति वाटिका और विज्ञान वाटिका। ये सभी वाटिकाएं न सिर्फ प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करेंगी, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए भी एक शैक्षिक अनुभव का माध्यम बनेंगी।
इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।







