Haryana में पहली बार लोकसभा चुनाव में ‘वोटर इन क्यू'(Voter in Queue) मोबाइल(Mobile) एप यूज किया जाएगा। इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में इस एप का ट्रॉयल किया जाएगा। शुरुआती दौर में सूबे की 19 विधानसभाओं ट्रॉयल(Trial) किया जा रहा है, इसका प्रयोग यदि सफल रहा तो इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 90 विधानसभाओं में इसे लागू किया जाएगा।
बता दें कि इस एप का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वोटरों को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। जिन विधानसभाओं में ट्रायल होना है उनमे करनाल सहित गुरूग्राम, रोहतक, बहादुरगढ़, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बडख़ल, पंचकूला, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, यमुनानगर, थानेसर, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं। इस एप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रहा है। 25 मई को होने वाले लोकसभा 2024 में मतदाता वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों पर लगने वाली भीड़ को लाईव देख सकेंगे, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केंद्र पर जा सकते हैं। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर बगैर वोट डाले ही वापिस चले जाते हैं। लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी।
हर आधे घंटे में जानकारी होगी अपडेट
वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रयोग के तौर पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में खड़े हुए हैं।
26 अप्रैल तक नए मतदाताओं का किया पंजीकरण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 26 अप्रैल तक नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है। इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष तथा 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा, 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं। हालांकि अभी यह आंकड़ा अपडेट होगा, इसकी वजह यह है कि जिला मुख्यालयों से लेटेस्ट अपडेट अभी नहीं पहुंचा है, संभावना है कि सोमवार तक लेटेस्ट आंकड़े की डिटेल मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी की जाए।