Panipat DAV पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह समझाना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और सामुदायिक सेवा में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

शिविर के पहले दिन, 17 जनवरी 2025, का मुख्य विषय “साइबर अपराध” था। उद्घाटन सत्र की शुरुआत गायत्री मंत्र और प्रार्थना से की गई। इस सत्र में प्रमुख वक्ता श्री सन्नी त्यागी (साइबर सुरक्षा और फोरेंसिक प्रोफेशनल) ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के एथिकल हैकिंग के दृष्टिकोण से जानकारी दी और यह समझाया कि साइबर अपराधों से कैसे निपटा जा सकता है तथा व्यक्तिगत और संवेदनशील डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता अरोड़ा ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों और कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद कमजोरियों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर स्पेस में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपकरणों और तकनीकों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
यह शिविर विद्यार्थियों को न केवल राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास भी कराएगा।