DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत 7 दिवसीय शिविर का आयोजन, Cyber अपराध पर विशेष जागरूकता सत्र

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के तहत 7 दिवसीय शिविर का आयोजन, Cyber अपराध पर विशेष जागरूकता सत्र

पानीपत

Panipat DAV पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह समझाना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और सामुदायिक सेवा में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

548d1b58 b763 4051 af39 55f2c04993d0

शिविर के पहले दिन, 17 जनवरी 2025, का मुख्य विषय “साइबर अपराध” था। उद्घाटन सत्र की शुरुआत गायत्री मंत्र और प्रार्थना से की गई। इस सत्र में प्रमुख वक्ता श्री सन्नी त्यागी (साइबर सुरक्षा और फोरेंसिक प्रोफेशनल) ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के एथिकल हैकिंग के दृष्टिकोण से जानकारी दी और यह समझाया कि साइबर अपराधों से कैसे निपटा जा सकता है तथा व्यक्तिगत और संवेदनशील डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

2da5b4f2 bed8 4de3 bbb8 cc6d3cb9f54d

प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता अरोड़ा ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों और कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद कमजोरियों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर स्पेस में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपकरणों और तकनीकों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

Whatsapp Channel Join

यह शिविर विद्यार्थियों को न केवल राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास भी कराएगा।

Read More News…..