हरियाणा के पानीपत में किशनपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ई-रिक्शा चालक ने लूटपाट की। पीड़ित ई-रिक्शा से घर जा रहा था, तभी ई-रिक्शा चालक ने अपने बेटे का जन्मदिन बताकर आम खिलाया और एक सोने का कड़ा व अंगुठियां लुट ली।
पूरा मामला
दरअसल हरियाणा के पानीपत में किशनपुरा के रहने वाले मुकेश सहगल ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मंसुरी से लौटा था और उसने गोहाना रोड़ पर सरदाना अस्पताल के सामने से घर जाने के लिए एक नीले रंग की ई-रिक्शा पकड़ी थी। कुछ दूरी पर जाकर ई-रिक्शा चालक ने आम की रेड़ी से आम खरीदे और कहा कि उसके बेटे का जन्मदिन है और पीड़ित को आम काटकर दे दिया।
बेहोश कर सुनसान रास्ते पर छोड़ा
मुकेश सहगल का कहना है कि आम खाने के बाद वह बेहोश हो गया और उसे कुछ भी पता नहीं चला। लेकिन जब उसे होश आया तो वह पानीपत अनाज मंडी के पास एक सुनसान रास्ते पर पड़ा हुआ था। होश में आने के बाद उसने अपना हाथ देखा तो उसके हाथ से सोने का कड़ा और अंगुठियां गायब मिली।
तभी मुकेश सहगल ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी और अब पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।