Accused arrested with illegal country-made pistol and live cartridges in Panipat

Panipat में अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा रौंद सहित आरोपी गिरफ्तार

पानीपत

Panipat में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संतोष, निवासी भारत नगर और हाल किरायेदार हरिनगर, के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी, इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को सीआईए थ्री की पुलिस टीम बलजीत नगर नाका के पास गश्त और जांच पड़ताल कर रही थी। तभी एक युवक शिव चौक की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह युवक अचानक मुड़कर तेज़ी से चलने लगा।

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और पूछताछ की। आरोपी ने अपनी पहचान संतोष पुत्र रामकृष्ण निवासी भारत नगर, हाल किरायेदार हरिनगर बताई।

Whatsapp Channel Join

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसकी पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलने पर वह अनलोड पाया गया। आरोपी से पिस्तौल का लाइसेंस और परमिट मांगा गया, लेकिन उसने कोई भी वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह देसी पिस्तौल और जिंदा रौंद उसके पिता रामकृष्ण के पास थे, जो 2020 में मृत हो गए थे। पिस्तौल और रौंद घर की संदूक में रखे थे, जिसे उसने रौब दिखाने के लिए अपने दोस्तों के बीच ले जाने के उद्देश्य से निकाला था।

इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से बरामद पिस्तौल और जिंदा रौंद को कब्जे में लेकर आरोपी संतोष के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Read More News…..