(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) लायंस क्लब Samalkha हाईवे द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में आज 88 यूनिट एकत्रित हुए, जिसकी अध्यक्षता लायन संजय गोयल पार्षद एवं अध्यक्ष लायन राजवीर राठी ने की। इस कैंप के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के गवर्नर लायन विनीत गोयल परमाणु हिमाचल से विशेष तौर से पहुंचे। लायन एवं पार्षद संजय गोयल ने कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है।
रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुण्य के कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। संजय गोयल ने वहां पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है।
दिल की गहराइयों से धन्यवाद
लायंस क्लब्स समालखा हाईवे की ओर से सभी खून दानदाताओं एवं सहयोग करने वाले सभी लोगों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर लायन सतबीर गुप्ता, लायन विरेन्द्र निटू , लायन राधेश्याम जिंदल, लायन दीपक चोपड़ा, लायन मनदीप शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल कालीरमन पार्षद, अनिल त्यागी बीजेपी, राम दिया त्यागी, बीजेपी बलराज मछरोली, प्रताप आटा आदि उपस्थित रहें।