(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल में Teachers’ Day बडे़ धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा बारहवीं के बच्चों के साथ-साथ अध्यापकगण द्वारा भी भाषण, कविताएं, नृत्य, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन सुरेंद्र व हरजीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। प्रवीण व कुमारी कनिका द्वारा बच्चों को प्रेरक गीत सुनाया गया। मनोरंजन के लिए लैमन रेस, टाई बांधना, साड़ी पहनना, कपों से पिरामिड बनाना, म्यूजिकल चेयर आदि रखे गए, जिनमें प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अनिल कपूर, संदीप, नवीन, विक्की, पूजाकौर, प्रीति, पूजा नागपाल विजयी रहें। बच्चों द्वारा अध्यापकगण को उनके अनुरूप शीर्षक देकर गुरु दक्षिणा परंपरा का भी निर्वाह किया गया। अंत में केक काटने की रस्म भी अदा की गई। प्रधानाचार्य अनिल गाहल्याण ने गुरु महिमा को प्रकाशित किया व डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन् जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।