(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Panipat के समालखा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत पार्षद एडवोकेट संजय गोयल द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन बस स्टैंड पुल के निचे किया गया। कैंप में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें लाइन ब्लड बैंक शालीमार बाग दिल्ली की टीम ने ब्लड एकत्रित किया। इस मौके पर कैंप के मुख्य अतिथि कृष्ण छौक्कर किवाना भाजपा जिला महामंत्री रहें।
पार्षद संजय गोयल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। इस कैंप के आयोजन कर्ता संजय गोयल के साथ राधेश्याम जिंदल, आनंद प्रकाश आर्य, बलबीर शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, अनिल त्यागी, धीरज वास्तव, नरेश बेनिवाल, मुकेश मित्तल उपस्थित रहें।