Pawan Kharkhauda

Pawan Kharkhauda का चुनाव प्रचार ,हल्का वासियों से आशीर्वाद की अपील

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

खरखौदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Pawan Kharkhauda का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। उन्होंने आज हलके के गांव सिसाना, गढ़ी-कुंडल, पिपली, खांडा और खरखौदा शहर में दर्जनों नुक्कड़ सभाएं और चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए।

सिसाना गौशाला में पवन ने कहा, “गौ माता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। मेरा परिवार गौशाला बनने से पहले से ही सेवा में लगा है। चुनाव तो आते-जाते हैं, लेकिन मैं आज आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। अगर मैंने गौ माता की सच्ची सेवा की है, तो कृपया मुझे एक-एक वोट देकर कर्जदार बना लें।”

WhatsApp Image 2024 10 01 at 3.42.58 PM

धानक समाज का समर्थन

आज खरखौदा शहर में सैनी चौपाल में आयोजित जन सभा में धानक समाज ने पवन को खुला समर्थन देने का वादा किया। कार्यक्रम के दौरान पवन भावुक होकर बोले, “यह हल्का मेरा राम है, और 36 बिरादरी के लोगों द्वारा मिले इस आशीर्वाद को मैं कभी नहीं भूलूंगा। यदि आप मुझे जीताकर विधानसभा भेजते हैं, तो मैं हलके का भाग्य चमका दूंगा।”

राहुल गांधी पर हमला

WhatsApp Image 2024 10 01 at 3.42.59 PM 2

पवन ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह वही राहुल गांधी हैं, जो सोनीपत आईएमटी भूमि मामले के दौरान खामोश रहे। कांग्रेस राज में बलात्कार और हत्या के कई मामले हुए, तब ये नेता कहां थे? अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सुपुत्र वोट मांगने आए हैं।”

समापन अपील

WhatsApp Image 2024 10 01 at 3.42.59 PM

पवन ने हल्का वासियों से अपील की कि वे अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें, ताकि खरखौदा के विकास के लिए सही दिशा में काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से हलका विकास कार्यों के लिए तरस रहा है और अब समय आ गया है कि लोग एक सच्चे प्रतिनिधि को चुनें।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *