(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित DPS Panipat City में प्री नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एडु फन एक्स्ट्रा वेगेंजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों के साथ ओपन इंटरेक्शन करना तथा आपसी मेलजोल करना था, ताकि माता-पिता शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मचारियों को बेहतर तरीके से जान सकें।
डीपीएस पानीपत सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर अभिभावकों का शानदार स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों का मार्गदर्शन करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉस्मिक एंजाइजर्स के प्रतिनिधि डॉ. अंकुर अग्रवाल और नित्या अग्रवाल ने उन्हें कुछ पेरेंटिंग टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता, बौद्धिक शक्ति बढ़ाने और लिखावट में सुधार के तरीकों से अवगत करवाया। अभिभावकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कुछ मजेदार खेल और गतिविधियों जैसे बीन्स इन द बेंगल्स, फ्रेमिंग मेमोरीज आदि का आयोजन भी किया गया। इन गतिविधियों में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वहीं इस दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। विजेता अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधन ने अभिभावकों का विद्यालय पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि डीपीएस पानीपत सिटी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करके माता-पिता को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना चाहता है, जहां वह जाने में सहज महसूस कर सकें। साथ ही बिना संकोच के अपने बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।