BJP leader Manmohan Bhadana

Panipat : पूर्व मंत्री के बेटे BJP नेता मनमोहन भड़ाना ने किया पार्टी की नीतियों का प्रचार

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना(Former minister Kartar Singh Bhadana) के सुपुत्र युवा भाजपा(BJP) नेता मनमोहन भड़ाना(Manmohan Bhadana) हल्के के गांव नारायणा में पार्टी की नितियों का प्रचार(promoted the party’s policies) करने पहुंचे। इस दौरान गांववासी डॉ. रमेश छौक्कर महिपाल आढ़ती, जयपाल टिटाना, राजू छौक्कर, बलिंद्र छौक्कर, संदीप गुर्जर, राजकुमार कंडक्टर, रामकुमार नंबरदार आदि ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर भडाना ने गांव में चल रहे गूगामेडी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रु का अनुदान दिया और कहा अगर निर्माण कार्य में और कोई किसी प्रकार की जरूरत होगी, उसके लिए मैं सहयोग करूंगा। इसके अतिरिक्त गांव की ही लड़की माफी पुत्री सतवीर प्रजापत को नैशनल गेम में मेडल लाने पर एक लाख रूपये दिए। भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि वे समालखा हल्के से भाजपा पार्टी अगर उन्हें टिकट देती हैं, तो वे जनता की सेवा करना चाहते हैं। सेवा भाव को लेकर वे अब हलके के हर गांव में जनता से सुख-दुख में शरीक हो रहे हैं। उन्हें भाजपा पार्टी चुनाव मैदान में उतरती हैं, तो वे अपने पिता पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार करतार सिंह भड़ाना की तरह निस्वार्थ भाव से हलके की जनता की सेवा करेगें।

BJP leader Manmohan Bhadana - 2

अपने प्रचार के दौरान गांवों के लोग उनको समस्या से अवगत करवाते है, तो भडाना अपने स्तर पर लोगों की खूब मदद कर रहें हैं। भडाना ने कहा कि वे अब 24 घंटे हलके में रहेंगे। समालखा में उनका पहले ही निवास स्थान भी हैं, वे अब हलके में रहकर लोगों की सेवा करते रहेंगे ओर अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते रहेंगे।

BJP leader Manmohan Bhadana - 3

भाजपा से बढ़कर कोई पार्टी नहीं

मनमोहन सिंह भड़ाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए मेहनत करेंगे, जो भी सहयोग बन पाएगा वो करेंगे। देश की सेवा करने में भाजपा से बढकर कोई पार्टी नहीं है, जो देश हित में काम कर सके। यही भावना लेकर मैं  बीजेपी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में मेरा अगर थोड़ा भी सहयोग होगा, तो मैं अपने आपको बड़ा भाग्यशाली समझूंगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *