Panipat के तामशाबाद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा पर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम न करवाने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिकायतकर्ता मांगेराम के अनुसार, घटना 8 दिसंबर की है। मांगेराम अपने बगीचे में बने कमरे में सो रहे थे, तभी उनका पोता आशीष वहां पहुंचा। आशीष, जो नशे का आदी बताया जा रहा है, अपने पिता के हिस्से की जमीन अपने नाम करवाने की मांग कर रहा था। जब मांगेराम ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि वह नशेड़ी है और जमीन उसके नाम नहीं की जाएगी, तो आशीष ने गुस्से में आकर उनके सिर पर लाठी से कई वार किए।
आरोपी की तालाश जारी
घायल मांगेराम ने मदद के लिए शोर मचाया। आवाज सुनकर मांगेराम का बेटा (आशीष का चाचा) वहां पहुंचा। इसे देखकर आशीष ने जान से मारने की धमकी दी और बाइक पर भागते हुए मौके से फरार हो गया। घायल मांगेराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।